8 घंटे की शिफ्ट बहस में कूदीं Rashmika Mandanna, माना इंडस्ट्री में काम के घंटे तय करना जरूरी

By एकता | Oct 28, 2025

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना आजकल अपनी अगली फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' के प्रमोशन में लगी हैं। इस फिल्म को राहुल रवींद्रन ने डायरेक्ट किया है और इसमें उनके साथ दीक्षित शेट्टी भी हैं।


हाल ही में एक इंटरव्यू में, रश्मिका ने फिल्म इंडस्ट्री में 8 घंटे के काम के दिन को लेकर चल रही बहस पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि जरूरत से ज्यादा काम करना 'बिल्कुल गलत' है और इसे लंबे समय तक नहीं किया जा सकता। उन्होंने सभी से अपनी सेहत और खुशी को सबसे पहले रखने की गुजारिश की।

 

इसे भी पढ़ें: Jamtara 2 फेम अभिनेता Sachin Chandwade ने की आत्महत्या, सदमे में फैंस और फिल्म जगत, एक्टर ने क्यों दी जान?


एक्ट्रेस ने यह माना कि वह अक्सर अपनी टीम की जिम्मेदारी महसूस करते हुए जरूरत से ज्यादा काम कर लेती हैं। लेकिन, उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि इंडस्ट्री भी 9 से 6 की नौकरी की तरह काम का समय तय करे। इससे एक्टर और क्रू को काम और अपनी जिंदगी के बीच सही तालमेल बनाने में मदद मिलेगी।

 

इसे भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput's Death Case । CBI की क्लोजर रिपोर्ट को फैमिली देगी कोर्ट में चुनौती, Rhea Chakraborty ने शेयर किया पोस्ट


दरअसल, 8 घंटे के काम के दिन की बात तब तेज हुई जब खबर आई कि दीपिका पादुकोण ने शूटिंग के समय की दिक्कत के चलते 'स्पिरिट' फिल्म छोड़ दी। रश्मिका इस पर अपनी बात रखने वाली नई स्टार हैं।


फिल्म द गर्लफ्रेंड 7 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और रश्मिका को इसकी सफलता पर पूरा भरोसा है।

प्रमुख खबरें

EPF का New Rule: 25,000 रुपये तक की Salary पर PF अनिवार्य! करोड़ों लोगों पर होगा सीधा असर।

PAK vs AUS T20I Series: World Cup से पहले समीकरण साधने की जंग, Lahore में होगा असली इम्तिहान।

Benfica vs Real Madrid: गोलकीपर के गोल ने पलटी बाज़ी, मैड्रिड प्लेऑफ में

Kylian Mbappe ने चैंपियंस लीग में तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, हार में भी चमके