Sushant Singh Rajput's Death Case । CBI की क्लोजर रिपोर्ट को फैमिली देगी कोर्ट में चुनौती, Rhea Chakraborty ने शेयर किया पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को दिवंगत अभिनेता के परिवार ने खारिज कर दिया है। इसे 'अधूरा दस्तावेज' बताते हुए परिवार ने कहा कि वे इस रिपोर्ट को कोर्ट में चुनौती देंगे, जबकि रिया चक्रवर्ती ने अपनी पिछली मुश्किलों पर केंद्रित एक विज्ञापन पोस्ट साझा किया है।
गुरुवार को, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने कहा कि वे सीबीआई द्वारा उनकी मौत के मामले में दाखिल की गई क्लोजर रिपोर्ट को कोर्ट में चुनौती देंगे। परिवार ने इस रिपोर्ट को 'बस दिखावा' बताया है।
हिंदुस्तान टाइम्स ने एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया कि सुशांत की फैमिली ने एजेंसी द्वारा एक्टर की पूर्व-गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट को खारिज कर दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि वे इस रिपोर्ट को अदालत में चुनौती देंगे।
इसे भी पढ़ें: दिवाली पर एक्टर-सिंगर Rishabh Tandon को आया हार्ट अटैक, 35 साल में दुनिया को कहा अलविदा, पत्नी का संदेश पढ़ हर आंख हुई नम
रिया ने विवादों पर बात करते हुए किया ब्रांड प्रमोशन
परिवार की इस घोषणा से कुछ घंटे पहले, रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्रांडेड पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने 'मेरे विवादों से मिले 5 सबक' के बारे में बात की।
एक स्किनकेयर ब्रांड के इस विज्ञापन वाले पोस्ट में, रिया फेस मास्क लगाते हुए घर के कई काम करती दिखती हैं। वीडियो के कैप्शन में रिया की पिछली कानूनी लड़ाइयों और विवादों को ट्विस्ट देते हुए लिखा गया था, 'मेरे विवादों से 5 सबक। भरोसा कमाया जाता है, चमक नहीं। यह अंदर से आती है। इसलिए मैंने बायोडांस बायो कोलेजन मास्क चुना, यह मेरी नेचुरल ग्लो को बोलने देता है।' कमेंट सेक्शन में, कई लोगों ने रिया का सपोर्ट किया।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: राम चरण और उपासना की खुशियां हुईं दोगुनी, घर आ रहा दूसरा नन्हा मेहमान
फैमिली को सीबीआई की रिपोर्ट पर ऐतराज
इस बीच, सुशांत की मौत की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा था कि एक्टर को गैरकानूनी तौर पर बंधक बनाने या आत्महत्या के लिए उकसाने का कोई सबूत नहीं मिला है।
सुशांत के परिवार ने सीबीआई की इस रिपोर्ट का विरोध किया है। उन्होंने इसे 'दिखावा और अधूरा दस्तावेज' बताते हुए कहा कि राजपूत परिवार और उनकी लीगल टीम इस क्लोजर रिपोर्ट को कोर्ट में चैलेंज करेगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़











