चुनाव आयोग को मृत कहने पर रविशंकर प्रसाद गरजे, 'संस्थाओं पर हमला तेजस्वी की फितरत'

By अंकित सिंह | Nov 10, 2025

चुनाव आयोग को मृत और औज़ार कहने पर राजद नेता तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए, वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि लोकतंत्र के सभी महत्वपूर्ण अंगों पर हमला करना उनकी फितरत है, और कहा कि विधानसभा चुनाव जंगल राज और सुशासन के बीच की लड़ाई है। भाजपा नेता ने यहाँ संवाददाताओं से कहा कि मेरा प्रतिवाद यह है कि चाहे राहुल गांधी हों या उनके सहयोगी दल, जब भी उन्हें अपनी मनचाही चीज़ नहीं मिलती, वे चुनाव आयोग, अदालतों, कैग और संसद जैसी संस्थाओं के बारे में ओछे बयान देने लगते हैं। लोकतंत्र के सभी महत्वपूर्ण अंगों पर हमला करना उनकी फितरत है।

 

इसे भी पढ़ें: राजनीतिक दीर्घायु की मिसाल हैं नीतीश कुमार, चिराग पासवान ने बताया बिहार की 'ज़रूरत'



प्रसाद ने आगे कहा कि यह चुनाव जंगल राज और सुशासन के बीच है। तेजस्वी अपने पिता की कुशासन, भ्रष्टाचार और भय की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। तेजस्वी यादव अपने पिता के जंगल राज की विरासत के मुखिया हैं... दोनों बार जब नीतीश कुमार लालू परिवार से अलग हुए, तो उन्होंने कहा कि उनके पास बिहार में भ्रष्टाचार का कोई जवाब नहीं है। तेजस्वी यादव की इस टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए कि उद्योग केवल भाजपा शासित राज्यों में ही क्यों स्थापित किए जाते हैं, प्रसाद ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री को अपना होमवर्क करने की जरूरत है।


तेजस्वी ने आज कहा कि सारे उद्योग सिर्फ़ भाजपा शासित राज्यों में ही क्यों लग रहे हैं? बिहार या तमिलनाडु में क्यों नहीं? मैं हमेशा कहता हूँ कि राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते। लगता है उनके साथ रहकर तेजस्वी भी उसी हालत का शिकार हो गए हैं। तेजस्वी, थोड़ा होमवर्क ज़रूर करें। आप मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, हालाँकि आप कभी बनेंगे नहीं। इससे पहले आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए पुरुष और महिला मतदाताओं के आँकड़े प्रकाशित न करने पर चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण माँगा और इसे मृत और औज़ार बताया।

 

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर बोले- बिहार चुनाव में जाति नहीं, अच्छे समाज के लिए वोट करेगी जनता


राजद नेता ने कहा कि चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को था। आज 10 नवंबर है। 4 दिन बाद भी आँकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए हैं... पहले, वे उसी दिन मैन्युअल रूप से बता देते थे। आँकड़े क्यों छिपाए जा रहे हैं? मतदान 11 नवंबर को है और मतगणना 14 तारीख को। लेकिन आपको 4 दिन से ज़्यादा पता नहीं चलेगा कि कितने वोट पड़े... भाजपा अपने पापों पर पर्दा डालती रहेगी और चुनाव आयोग पर्दा डालता रहेगा... चुनाव आयोग मर चुका है और एक औज़ार बन गया है। बिहार चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जो राज्य के इतिहास में सबसे ज़्यादा मतदान प्रतिशत रहा।


प्रमुख खबरें

Kaushambi में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दंपति की मौत

West Bengal में वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, आठ अन्य घायल

Gaurav Gogoi के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाएगी: Himanta

India Gate पर माओवादी नारे लगाने के मामले में छह को जमानत, चार की याचिका खारिज