कांग्रेस ने किया राहुल की फोन टैपिंग कराये जाने का दावा, रविशंकर प्रसाद ने किया पलटवार

By अभिनय आकाश | Jul 19, 2021

जासूसी कांड की मीडिया रिपोर्ट्स को विपक्ष के हमलावर तेवर और संसद में हंगामे के बीच बीजेपी की तरफ से पूरे मामले पर प्रेस कॉनफ्रेंस की गई। पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूरे मामले के सामने आने के पीछे की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाते हुए कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस का तो पूरा इतिहास ही जासूसी का रहा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर ऐसे स्तरहीन आरोप लगाए हैं जो राजनीतिक शिष्टाचार से परे हैं। भाजपा कांग्रेस द्वारा लगाए गए पेगासस मामले के सारे आरोपों को खारिज करती है। कांग्रेस ने अब तक पेगासस मामले में कोई सबूत पेश नहीं किए हैं। रविशंकर प्रसाद ने सवाल किया कि जासूसी कांड का बखेड़ा संसद के मानसून सत्र के पहले क्यों खड़ा किया गया? उन्होंने कहा कि देश में फोन टैपिंग को लेकर सशक्त कानून हैं। इन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए टैपिंग हो सकती है। सरकार पर स्तरहीन आरोप लगाए गए हैं।

कांग्रेस ने लगाया राहुल की फोन टैपिंग के आरोप 

कांग्रेस ने  जासूसी कांड की मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर केन्द्र सरकार पर सोमवार को बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने राहुल गांधी समेत अपने खुद मंत्रिमंडल में बैठे मंत्रियों की फोन टैपिंग करवाई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पेगासस पर हुए खुलासे के बाद मोदी सरकार के चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता है। हालांकि देश को इस डर का कारण पता है। भाजपा को जवाब देना ही होगा। जासूसी करने व कराने का इन लोगों का पुराना इतिहास और फितरत रही है। सत्ता में रहने के बाद भी इन लोगों पर डर इतना हावी है कि विरोधियों के साथ-साथ अपने लोगों की भी जासूसी करवा रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

शेयर बाज़ार में सोमवार को उदासी क्यों रहती है? वीकेंड प्रभाव है मुख्य कारण... जानें इसके बारे में

Pakistan में अब कौन सा नया घोटाला हो गया? कंगाल देश को 300 अरब का नुकसान, सड़कों पर उतरे किसान

Maharashtra : NEET परीक्षा में अपने स्थान पर अन्य को बिठाने के आरोप में छात्रा पर FIR

फिर धूम मचाने आ रही Maruti Suzuki की Swift 2024, नए फीचर्स की होगी भरमार