ट्विटर ने अमेरिकी कानून का दिया हवाला, रविशंकर प्रसाद का 1 घंटे के लिए ब्लाक किया अकाउंट

By अनुराग गुप्ता | Jun 25, 2021

नयी दिल्ली। सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकांउट एक घंटे के लिए ब्लाक कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्विटर ने अमेरिकी कानून का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री का ट्विटर अकाउंट ब्लाक किया था। हालांकि चेतावनी देने के बाद फिर से अकाउंट को बहाल कर दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार और ट्विटर विवाद: संसदीय समिति के सामने पेश हुए ट्विटर के 2 प्रतिनिधि 

रविशंकर प्रसाद ने खुद ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोस्त! आज बहुत ही अनोखा हुआ। ट्विटर ने कथित आधार पर लगभग एक घंटे तक के लिए मेरा अकाउंट बंद कर दिया। इसके पीछे उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का मामला बताया। हालांकि बाद में अकाउंट को खोल दिया गया।

ट्विटर ने रविशंकर प्रसाद के अकाउंट के खिलाफ ऐसे समय में कारवाई की है जब केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच आईटी नियमों को  लेकर विवाद चल रहा है। इसी बीच प्रसाद ने कहा कि ट्विटर की कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के 4(8) का घोर उल्लंघन है। जहां पर उन्होंने मुझे मेरे ही अकाउंट में जाने से रोकने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला