Rohit Sharma और Virat Kohli नहीं खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप, जानें इस पूर्व खिलाड़ी ने क्यों कही ये बात

By Kusum | Oct 13, 2025

लंबे समय बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे। वहीं इन दोनों दिग्गजों को लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने बयान दिया है। दरअसल, रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की 2027 वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदें उनकी फॉर्म, फिटनेस और जज्बे पर टिकी हैं। 


साथ ही पूर्व कोच ने कहा कि रोहित-कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज इन पहलुओं की एक अहम परीक्षा होगी। भारत के पूर्व कोच ने आगे कहा कि, इन दोनों दिग्गजों को अपनी जगह पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन करना होगा। 


क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक शास्त्री ने काया स्पोर्ट्स के समर ऑफ क्रिकेट लॉन्च इवेंट में कहा कि, इसलिए वे यहां हैं। उन्होंने कहा कि, वे इस टीम संयोजन का हिस्सा हैं। ये उनकी फिटनेस, जज्बे और जाहिर है फॉर्म पर निर्भर करता है। मुझे लगता है कि उनके प्रदर्शन के आकलन के लिए ये सीरीज बहुत अहम है। इस सीरीज के आखिर में उन्हें खुद भी पत चल जाएगा कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं और फिर फैसला उनका होगा। 


रोहित और कोहली अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अब सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलते हैं। ये देखना बाकी है कि क्या वे भारत की दीर्घकालिक योजनाओं में फिट बैठते हैं क्योंकि अगला वनडे वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर है। उस समय रोहित की उम्र 40 और कोहली की 38 साल हो जाएगी। हाल ही में रोहित की जगह शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। 

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर