रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट में किया ये कीर्तिमान

By Kusum | May 14, 2025

टीम इंडिया अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली है। दरअसल, रवींद्र जडेजा आईसीसी की टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में लंबे समय तक नंबर-1 रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 


आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 400 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के मेहंदी हसन मिराज है, जिनके नाम 327 रेटिंग पॉइंट्स हैं। इतना ही नहीं, रवींद्र जडेजा टॉप 10 में जगह बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी है। 


टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 9 मार्च 2022 को टॉप पर पहुंचे थे, तब से वह नंबर-1 पोजिशन पर बरकरार है। उस समय वह वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पछाड़ कर टॉप रैंकिंग पर काबिज हुए थे। जडेजा ने अब तक भारत की ओर से 80 टेस्ट मैच की 118 इनिंग में 34.74 की औसत से कुल 3370 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 175 रन है।

For more Sports News Headlines in Hindi please click here.

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना, यात्रा में जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान शामिल

Amit Shah ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी का व्रत करने से हर क्षेत्र में मिलती है सफलता, जानिए पूजन विधि और महत्व

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.58 प्रति डॉलर पर