RBI ने किया खुश करने वाला ऐलान, भारतीय अर्थव्यवस्था 2025-26 में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखेगी

By रितिका कमठान | May 29, 2025

भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2024-25 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट में ऐसी जानकारी दी है, जो अर्थव्यवस्था के लिए खुशी की बात है। आरबीआई के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था अपने मजबूत आर्थिक बुनियादी सिद्धांतों, मजबूत वित्तीय क्षेत्र और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता के कारण 2025-26 में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनी रहेगी। 

 

आरबीआई की मानें तो उपायों के बाद वैश्विक व्यापार के बारे में अनिश्चितता, दीर्घकालिक भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक वित्तीय बाजार में अस्थिरता से विकास की संभावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने का खतरा बना हुआ है। वहीं मुद्रास्फीति की संभावनाओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था 2025-26 के दौरान सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। भारतीय अर्थव्यवस्था अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए तैयार है, जिसे निजी खपत में वृद्धि, बैंकों और कॉरपोरेट्स की स्वस्थ बैलेंस शीट, वित्तीय स्थिति में सुधार और सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय पर निरंतर जोर देने से समर्थन मिलेगा।" 

 

वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत तथा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मुद्रास्फीति दर 4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आपूर्ति श्रृंखला दबाव में कमी, वैश्विक कमोडिटी कीमतों में नरमी और सामान्य से अधिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की संभावना के कारण कृषि उत्पादन में वृद्धि 2025-26 में मुद्रास्फीति के दृष्टिकोण के लिए शुभ संकेत है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में हेडलाइन मुद्रास्फीति 73 आधार अंक (बीपीएस) घटकर 4.6 प्रतिशत हो जाएगी।

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी और मार्च 2025 में मुद्रास्फीति लक्ष्य से नीचे आ जाएगी, जिसे खाद्य मुद्रास्फीति में तीव्र गिरावट का समर्थन प्राप्त है, अब 12 महीने की अवधि में 4 प्रतिशत के लक्ष्य के साथ मुख्य मुद्रास्फीति के टिकाऊ संरेखण के बारे में अधिक विश्वास है। इसमें कहा गया है, "सौम्य मुद्रास्फीति परिदृश्य और मध्यम वृद्धि के कारण मौद्रिक नीति को वृद्धि को बढ़ावा देने वाला होना चाहिए, साथ ही तेजी से विकसित हो रही वैश्विक समष्टि आर्थिक स्थितियों के प्रति भी सतर्क रहना चाहिए।"

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि लम्बे समय तक भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं, वैश्विक वित्तीय बाजार में अत्यधिक अस्थिरता, व्यापार विखंडन और प्रतिबंधात्मक व्यापार नीतियां मुद्रास्फीति के लिए जोखिम पैदा करती हैं। वित्तीय बाजारों के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025-26 के दौरान बाजार अमेरिका की टैरिफ नीतियों और अन्य देशों द्वारा उठाए गए पारस्परिक कदमों के प्रभावों पर करीबी नजर रखेंगे, क्योंकि अनिश्चित नीतिगत माहौल वैश्विक वित्तीय बाजारों में अस्थिरता पैदा कर सकता है।

 

वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में सुधार के बाद, स्थिर व्यापक आर्थिक स्थितियों और इक्विटी बाजार मूल्यांकन में नरमी के बीच भारतीय इक्विटी बाजारों के लचीले बने रहने की उम्मीद है, हालांकि भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण गिरावट का जोखिम बना हुआ है। इसमें कहा गया है कि द्वितीयक बाजार की धारणा स्थिर होने के साथ ही प्राथमिक बाजार के माध्यम से संसाधन जुटाने में फिर से तेजी आने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

Vaishno Devi College controversy: प्रदर्शनकारियों ने LG Manoj Sinha का पुतला जलाया, वापस जाओ के नारे

गरीबों के काम का अधिकार छीना! CWC की बैठक में Kharge बोले- MGNREGA पर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे

जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!

किस बात पर इतना भड़क गए जिनपिंग? अमेरिका की 20 रक्षा कंपनियों पर ठोक दिया बैन