By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2025
यस बैंक ने बुधवार को कहा कि आरबीआई ने बोर्ड में नामित निदेशकों की नियुक्ति के संबंध में बैंक के गठन और कामकाज से जुड़े नियमों में प्रस्तावित बदलावों को मंजूरी दे दी है। ये बदलाव सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) के दो नामित निदेशकों और एसबीआई के एक नामित निदेशक को बोर्ड में नामित करने से संबंधित हैं।
बोर्ड में ये बदलाव जापान के एसएमबीसी द्वारा यस बैंक में एसबीआई और अन्य सात बैंकों की हिस्सेदारी हासिल करने के बाद प्रभावी होंगे। यस बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक को गठन और कामकाज से जुड़े नियमों (आर्टिकल ऑफ एसोसएिशन-एओए) में प्रस्तावित संशोधनों के लिए नौ सितंबर, 2025 के पत्र के माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिल गई है।
यस बैंक ने नौ माई खुलासा किया था कि एसएमबीसी ने 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई है। इसमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से 13.19 प्रतिशत और सात अन्य बैंकों... एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से 6.81 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है।
इस महीने की शुरुआत में, प्रस्तावित सौदे को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की मंजूरी मिल गई थी। पिछले महीने, आरबीआई ने भी इस सौदे को मंजूरी दे दी थी। इसमें स्पष्ट किया गया था कि एसएमबीसी को यस बैंक के प्रवर्तक के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जाएगा। एसबीआई, की वर्तमान में बैंक में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस सौदे के बाद उसकी हिस्सेदारी घटकर 10 प्रतिशत से थोड़ी अधिक हो जाएगी।