RBI के केंद्रीय बोर्ड ने सहकारी बैंकों के कामकाज की समीक्षा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2019

भुवनेश्वर। भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने शुक्रवार को शहरी सहकारी बैंकों के कामकाज और प्रवर्तन के ढांचे की समीक्षा की। पंजाब एंड महाराष्ट्र कोआपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले की परिप्रेक्ष्य में यह समीक्षा की गई है। पीएमसी घोटाले से बड़ी संख्या में निवेशक प्रभावित हुए हैं। रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकान्त दास की अगुवाई वाले केंद्रीय बोर्ड ने मौजूदा आर्थिक स्थिति पर भी विचार किया। साथ ही देश के समक्ष घरेलू और वैश्विक चुनौतियों पर भी चर्चा की। 

इसे भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने बैंकों को ‘आगाह’ नहीं किया है: शक्तिकांत दास

केंद्रीय बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बोर्ड ने शहरी सहकारी बैंकों से संबंधित मुद्दों, प्रवर्तन नीति के विस्तार का सहकारी बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को इसके दायरे में लाने पर चर्चा की। पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं की संख्या 9.15 लाख है। यह घोटाला सामने आने के बाद रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं के लिए निकासी की सीमा तय की है। 

इसे भी पढ़ें: खुदरा महंगाई दर 3 साल के सबसे उच्च स्तर 5.54 फीसदी पर पहुंची

इस बैठक में रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एन एस विश्वनाथन, बी पी कानूनगो और महेश कुमार जैन तथा केंद्रीय बोर्ड के अन्य निदेशक...एन चंद्रशेखरन, भरत दोषी, सुधीर मांकड़, मनीष सभरवाल, अशोक गुलाटी, प्रसन्ना कुमार मोहंती, सतीश मराठे, स्वामीनाथन गुरुमूर्ति और रेवती अय्यर ने भी भाग लिया। वित्त सचिव राजीव कुमार भी बैठक में शामिल हुए। 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी