RBI ने इन दो बैंकों पर ठोका 15 लाख रुपये का जुर्माना, नहीं कर रहे थे निर्देशों का पालन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2020

मुंबई। रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि उसने निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर सहकारी क्षेत्र के दो बैंकों पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने एक वक्तव्य में यह जानकारी देते हुये कहा कि कर्नाटक के देवांगिर स्थित मिलाठ को-अपरेटिव बैंक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।केन्द्रीय बैंक द्वारा बैंक को दिये गये निर्देश का पालन नहीं करने पर यह जुर्माना लगाया गया।

इसे भी पढ़ें: 39.49 लाख करदाताओं को जारी किए गए 1.29 लाख करोड़ के I-T रिफंड

एक अन्य वक्तव्य में रिजर्व बैंक ने कहा कि तमिल नाडु के तुतीकुडी स्थित तिरुवईकुतम को-आपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड पर उसके निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।बैंक को निदेशकों को कर्ज और अग्रिम देने से रोका गया था। वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों ही मामलों में जुर्माना नियामकीय अनुपालन में खामी के चलते लगाया गया है।

प्रमुख खबरें

गुलाम नबी आजाद से लेकर बीजेपी तक को चुनाव लड़ने की चुनौती देने वाले उमर अब्दुल्ला क्या बारामूला से उतर कर फंस गए हैं?

Chai Par Sameeksha: Raebareli-Amethi में क्या है माहौल, केजरीवाल के घर में क्यों मचा दंगल?

Prickly Heat: चुभती-जलती घमौरियों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, झट से मिलेगा आराम

Arvind Kejriwal की मुश्किलों के और बढ़ाने की तैयारी में ED, दाखिल कर दी कोर्ट में नई याचिका