39.49 लाख करदाताओं को जारी किए गए 1.29 लाख करोड़ के I-T रिफंड

 taxpayers

आयकर विभाग ने 39.49 लाख करदाताओं को 1.29 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है।आयकर विभाग ने ट्वीट जारी कर कहा, ‘‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2020 से लेकर तीन नवंबर 2020 की अवधि में 39.49 लाख करदाताओं को 1,29,190 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए हैं।

नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने इस वित्त वर्ष में अब तक 39 लाख से अधिक करदाताओं को कुल 1.29 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए हैं। आयकर विभाग ने बताया कि इसमें 34,820 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर और 94,370 करोड़ रुपये कार्पोरेट कर के रिफंड हैं।

इसे भी पढ़ें: Jaguar इंडिया ने भारत में इलेक्ट्रिक SUV I-PACE की बुकिंग शुरू की

आयकर विभाग ने ट्वीट जारी कर कहा, ‘‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2020 से लेकर तीन नवंबर 2020 की अवधि में 39.49 लाख करदाताओं को 1,29,190 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए हैं।इसमें से 37,55,428 व्यक्तिगत मामलों में 34,820 करोड़ रुपये और 1,93,059 कार्पोरेट कर मामलों में 94,370 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़