RBI कर सकता है रेपो रेट में कटौती, शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2019

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले शेयर बाजारों की शुरुआत मजबूत रही। सेंसेक्स 250 अंक से अधिक चढ़कर खुला। इसकी प्रमुख वजह बैंकिंग और वित्त क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में बढ़त हासिल होना है। बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक 258.60 अंक यानी 0.68 प्रतिशत बढ़कर 38,365.47 अंक पर चल रहा है। इसी तरह निफ्टी 70 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,384 अंक पर बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें: 4 अक्टूबर को RBI फिर कर सकता है ब्याज दरों में 0.25% की कटौती

सेंसेक्स में शामिल येस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, वेदांता, एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक के शेयर में 5.52 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गयी। टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचसीएल, पावरग्रिड, एलएंडटी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1.18 प्रतिशत तक नीचे चल रहे हैं। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 38,106.87 अंक और निफ्टी 11,313.10 अंक पर बंद हुआ थे।

इसे भी पढ़ें: पीएमसी बैंक का संकट आंख खोलने वाला, RBI खामियों की जांच कर रहा है: अनुराग ठाकुर

रिजर्व बैंक की 2019-20 के लिए चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति शुक्रवार कोदोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर जारी की जानी है। ब्रोकरों को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक नीतिगत दरों में एक बार और कटौती कर सकता है। इसके चलते शेयर बाजारों में लिवाली का रुख देखा गया है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 810.72 करोड़ रुपये की लिवाली की।

प्रमुख खबरें

दुबई दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल बना, जानें 400 गेट वाले इस एयरपोर्ट के बारे में

Omkareshwar Temple: इस ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव और मां पार्वती करते हैं शयन, जानिए रहस्यमयी बातें

UP से दिख रही राहुल-प्रियंका की दूरी, अखिलेश भी कर रहे कम प्रचार, मोदी-योगी खूब दिखा रहे अपनी ताकत

जी7 जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई नहीं कर सकता ये दावा एकदम बकवास, UN क्लाइमेट चीफ बोले- नतीजे पहले से निर्धारित नहीं कर सकते