कोरोना से अर्थव्यवस्था को हुआ काफी नुकसान, शक्तिकांत दास ने बताया आर्थिक चुनौतियों से निपटने का RBI प्लान

By अभिनय आकाश | May 22, 2020

कोरोना संकट को देखते हुए मोदी सरकार ने करीब 21 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चरणबद्ध तरीके से देश के सामने इस पैकेज का ब्यौरा रखा। अब इसी पैकेज को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ। सरकार की आय पर भी असर हुआ। रेपो रेट में 0.4 प्रतिशत की कटौती की गई। रिवर्स रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की गई है। लॉकडाउन में मांग और उत्पाद में कमी आई है। बैंको को अब कम ब्याज पर रिजर्व बैंक लोन देगा। आरबीआई ने महंगाई घटने की उम्मीद जताई। निर्यातकों को भी बड़ी मदद देने का ऐलान किया गया। कैश एक्सचेंज में 15 हजार करोड़ दिए जाएंगे।

 इसे भी पढ़ें: राज्यों की कर्ज सीमा बढ़ी: 2020-21 राज्य जीडीपी के 5% के बराबर उठा सकते हैं कर्ज

RBI की बड़ी बातें 

  • कोरोना से अर्थव्यवस्था को नुकसान।  
  • ईएमआई को लेकर रिर्जव बैंक ने बड़ा फैसला किया।
  • रेपो रेट में कटौती का ऐलान
  • एमपीसी ने रेपो रेट में कटौती का फैसला किया।
  • रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती।
  • रेपो रेट घटने से ईएमआई कम होगी, लोन लेगा होगा आसान।
  • रेपो रेट 4.4% से घटकर 4% हुआ।  
  • रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं। 
  • महंगाई को कम करने की चुनौती।  
  • जीडीपी ग्रोथ निगेटिव रहेगी, अच्छे मानसून की उम्मीद।
  • अप्रैल में निर्यात में 60.3 प्रतिशत की कमी आई। 
  • कैश बढ़ाने के लिए एक्सचेंज बैंक को 15 हजार करोड़ दिए जाएंगे।
  • दालों की महंगाई अगले महीनों में खासकर चिंता की बात रहेगी।
  • 2020-21 में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार 9.2 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
  •  

प्रमुख खबरें

Adani Energy सॉल्यूशंस का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 13.26 प्रतिशत घटकर 381.29 करोड़ रुपये

Prajwal Revanna के बहाने प्रियंका गांधी ने फिर साधा मोदी पर निशाना, बोलीं- वह लोगों की हकीकत से कोसों दूर

West Bengal: अधीर रंजन पर नरम, TMC पर गरम, मुर्शिदाबाद को लेकर क्या है भाजपा की रणनीति

Maharashtra Establishment Day 2024: ऐसे हुई थी महाराष्ट्र राज्य की स्थापना, जानिए इतिहास और महत्व