By Kusum | Mar 09, 2024
महिला प्रीमियर लीग अपने आखिरी पड़ाव पर है, वहीं आरसीबी टॉप 3 में आने के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रही है। इस बीच आरसीबी की टीम ने रेट्रो नाईट पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी कप्तान स्मृति मंधाना समेत सभी अलग-अलग लुक में पहुंचे। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिसे पेरी पार्टी में साड़ी पहनकर पहुंची, जिन्हें हर कोई देखता रह गया।
इस पार्टी में स्मृति मंधाना सामान्य क्रिकेट पोशाक से हटकर चमकदार रेट्रो-पोशाक में नजर आईं। इस दौरान वह जीवंत, रंगीन और रेट्रो-प्रेरित पोशाक पहनी थी जो रात की थीम से पूरी तरह मेल खाती थी। दूसरी तरफ एलिसे पेरी भारतीय पारंपरिक साड़ी में नजर आईं। हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा था।
महिला प्रीमियर लीग की अंक तालिका में टॉप 3 टीमें आगे जाएंगी। जबकि बाकी 2 टीमों का सफर खत्म हो जाएगा। पहले नंबर पर टीम सीधा फाइनल में जगह बनाएगी जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच क्वालीफायर मैच खेला जाएगा, जिसे जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट होगी।