By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2016
नयी दिल्ली। जर्मनी के ड्राइवर निको हुल्केनबर्ग अगले फार्मूला वन सत्र के लिये रेनॉ से अनुबंध करने के लिये तैयार हैं, वह फोर्स इंडिया के साथ पांच साल बिता चुके हैं। फोर्स इंडिया ने हुल्केनबर्ग को अनुबंध से रिलीज करने की सहमति दे दी है और टीम प्रिंसिपल विजय माल्या ने इस ड्राइवर के जाने की पुष्टि भी की। माल्या ने बयान में कहा, ‘‘हमारे साथ पांच साल बिताने के बाद निको एक अच्छा दोस्त बन गया है और उसने टीम की सफलता में काफी अहम योगदान दिया। वह बेहतरीन ड्राइवर है, जिसने किसी अन्य ड्राइवर की तुलना में टीम के लिये काफी अंक जुटाये हैं। यह सच है कि हमें निको की कमी खलेगी, हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं और उसके रास्ते की बाधा बनना गलत होगा।’’ रिपोर्टों के अनुसार हुल्केनबर्ग ने रेनॉ के साथ दो साल का करार किया है, जिसने इस सत्र में ग्रिड पर वापसी की है।
हुल्केनबर्ग 2011 में बतौर रिजर्व ड्राइवर फोर्स इंडिया से जुड़े थे और अगले वर्ष उन्होंने रेस सीट हासिल कर ली थी। 2013 में वह सौबर से जुड़ गये थे लेकिन उन्होंने फिर अगले तीन सत्र के लिये फोर्स इंडिया में वापसी की। हुल्केनबर्ग इस समय ड्राइवर तालिका में 54 अंक से नौवें स्थान पर है, वह टीम के साथ सर्जियो पेरेज से पीछे है जो 80 अंक के सथ आठवें स्थान पर हैं। फोर्स इंडिया के लिये काफी अंक जुटाने वाले 29 वर्षीय हुल्केनबर्ग पोडियम स्थान पर काबिज नहीं हो पाये हैं जबकि पिछले तीन साल के उनके साथी पेरेज चार बार पोडियम स्थान प्राप्त कर चुके हैं।