बारिश के कहर की असली तस्वीर पांच अक्टूबर तक सामने आएगी : मंत्री बावनकुले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2025

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को संकेत दिया कि राज्य में अत्यधिक बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों को दिवाली से पहले मुआवजा मिल सकता है। बावनकुले ने यहां संवाददाताओं से कहा, बाढ़ से हुए नुकसान की वास्तविक तस्वीर पांच अक्टूबर तक सामने आएगी। हम दिवाली से पहले किसानों को वित्तीय सहायता देने की कोशिश करेंगे। किसानों को सहायता देने के लिए पर्याप्त प्रशासनिक प्रावधान हैं।’’

दिवाली का त्योहार 18 अक्टूबर को धनतेरस से शुरू होकर 23 अक्टूबर को भाई दूज तक चलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के मानदंडों के तहत मुआवज़ा पर्याप्त नहीं होगा, क्योंकि किसानों ने अधिक सहायता की मांग की है।

बावनकुले ने ज़ोर देकर कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी कि किसानों को एनडीआरएफ के तहत निर्धारित राशि से ज़्यादा मिले। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी राय है कि सभी ज़िला संरक्षक मंत्रियों को जिलाधिकारियों के साथ बैठक करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राजस्व अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गहन सर्वेक्षण करें। इसके लिए सचेत प्रयास होना चाहिए। अगर गलत जानकारी दर्ज की गई तो इसका किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा