30 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ रीयलमी का 5जी फोन लॉन्च, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

By शैव्या शुक्ला | Dec 03, 2021

स्मार्टफोन कंपनी रीयलमी ने चीन में अपना नया डिवाइस रीयलमी क्यू3टी लॉन्च कर दिया है। इस फोन का बैक पैनल काफी ग्लॉसी है और डिजाइन कंपनी के पुराने फोन जैसा ही है। इस नए स्मार्टफोन में कुल चार कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर के साथ ही एचडी स्क्रीन और 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

रीयलमी क्यू3टी के स्पेसिफिकेशन

रीयलमी क्यू3टी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित रीयलमी यूआई 2.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,412 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 778 5जी प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा रीयलमी क्यू3टी में डायनामिक रैम एक्सपेंशन यानी वर्चुअल रैम मिलेगा।


जहां तक कैमरों का सवाल है, फोटोग्राफी के लिए रीयलमी क्यू3टी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48-माइक्रोन अपर्चर वाला यस प्राइमरी कैमरा है, यानी 48 एमपी का प्राइमरी सेंसर, 2 एमपी का डेप्थ सेंसर और 2 एमपी का मैक्रो लेंस है। वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 एमपी का कैमरा मिलेगा।


रीयलमी क्यू3टी को एक डुअल-सिम - जीएसएम और जीएसएम वाला मोबाइल माना जाता है जो नैनो-सिम और नैनो-सिम कार्ड स्वीकार करेगा। रीयलमी क्यू3टी के बारे में कहा जाता है कि इसका मेज़रमेंट 164.40 x 75.80 x 8.50 मिमी (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) है और इसका वजन 199.00 ग्राम है। ऐसा माना जा रहा है कि यह नाइट स्काई ब्लू और नेबुला रंगों वाला फ़ोन है।


रीयलमी क्यू3टी पर कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, 3 जी, और 4 जी (भारत में कुछ एलटीई नेटवर्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंड 40 के सपोर्ट के साथ) शामिल हैं। फोन पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल होने की चर्चा है।

 

रीयलमी क्यू3टी में फेस अनलॉक के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसमें 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, यह डिवाइस वाई-फाई, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है।


रियलमी क्यू3टी की कीमत

रीयलमी क्यू3टी 5जी स्मार्टफोन की कीमत 2099 चीनी युआन (करीब 24,300 रुपये) रखी गई है। इस दाम में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी। यह डिवाइस नेबुला और नाइट स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल कंपनी की ओर से इस फोन की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।


रीयलमी क्यू3टी फिलहाल रीयलमी की चीन की वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। भारत और चीन के बाहर के अन्य बाजारों में रीयलमी क्यू3टी के लॉन्च के बारे में विवरण कंपनी द्वारा घोषित किया जाना बाकी है।


- शैव्या शुक्ला

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America