सफर में ले जाने के लिए अच्छा विकल्प है मेथी थेपला, यह रही बनाने की विधि

By मिताली जैन | Feb 17, 2020

जब कभी आप बाहर कहीं सफर कर रहे हों तो बाजार में मिलने वाले खाने पर यकीन नहीं किया जा सकता। वहीं घर का बना खाना भी लंबे समय तक नहीं चलता। ऐसे में अगर आप अपने साथ कुछ ऐसा पैक करना चाहती हैं तो हेल्दी व टेस्टी होने के साथ−साथ पैक करने में भी आसान हो तो मेथी थेपला बनाया जा सकता है। चूंकि यह लंबे समय तक काफी नरम रहता है, इसलिए सफर के लिए इसे काफी अच्छा ऑप्शन माना जाता है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि−

इसे भी पढ़ें: मेहमानों के आने पर घर पर बनाएं स्वादिष्ट तंदूरी पनीर टिक्का

सामग्री−

दो कप गेंहू का आटा

कटी हुई मेथी 

अदरक−लहसुन का पेस्ट

जीरा

अजवाइन

नमक 

हल्दी 

लाल मिर्च पाउडर

गरम मसाला 

एक बड़ा चम्मच घी

इसे भी पढ़ें: जाड़े के मौसम में बनाएं मजेदार पालक परांठा, जानिए इसकी विधि

विधि−

मेथी थेपला बनाने के लिए दो कप गेंहू का आटा लेकर उसमें कटी हुई मेथी, अदरक−लहसुन का पेस्ट, जीरा, अजवाइन, नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला व एक बड़ा चम्मच घी डालकर हाथों की मदद से अच्छी तरह मिक्स करें। अब दही की मदद से आटा लगाएं। याद रखें कि आटा लगाने के लिए पानी का इस्तेमाल न करें। अब आटे को ढककर दस से पंद्रह मिनट के लिए रख दें।

इसे भी पढ़ें: ऐसे बनाएं ब्रोकली की मजेदार सब्जी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे

अब आटे की लोई लेकर उसे चपाती की तरह बेल लें। अब इस चपाती को तवे पर डालकर घी की मदद से सेकें। इसी तरह आप अपनी जरूरत अनुसार आटे की मदद से थेपले बना सकती हैं।

 

इसे आप नाश्ते में खा सकते हैं या फिर टिफिन में पैक कर सकते हैं। सफर में भी इसे आसानी से ले जाया जा सकता है।

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की