घर पर बनाएं हेल्दी और टेस्टी वेज ग्रिल सैंडविच, जानिए इसकी विधि

By मिताली जैन | Dec 10, 2021

सुबह का समय हो और कुछ हेल्दी व टेस्टी खाने का मन हो तो सबसे पहले सैंडविच बनाने का ही ख्याल मन में आता है। सैंडविच एक ऐसा नाश्ता है, जिसे हर घर में अलग−अलग तरीके से बनाया जाता है। कभी कच्ची सब्जियों व मेयोनीज की मदद से इसे तैयार किया जाता है। लेकिन अगर आप आज क्रीमी नहीं बल्कि चटपटा सैंडविच खाने का मन है तो ऐसे में वेज ग्रिल सैंडविच बनाना एक अच्छा आईडिया है। इसका टेस्ट एकदम अलग होता है और इसे बनाना भी बेहद आसान है। तो चलिए जानते हैं वेज ग्रिल सैंडविच बनाने का तरीका−

इसे भी पढ़ें: ठंड के मौसम में इस तरह बनाएं टेस्टी शकरकन्दी चाट

सामग्री−

एक बड़ा चम्मच मक्खन

एक बड़ा चम्मच ऑयल

आधा छोटा चम्मच अदरक−लहसुन पेस्ट

एक चम्मच चिली फलेक्स

दो हरी मिर्च

एक प्याज

एक शिमला मिर्च

नमक

एक कप पत्तागोभी

एक गाजर कद्दूकस की हुई

काली मिर्च पाउडर

मेयोनीज

ब्रेड स्लाइस 

थोड़ा मक्खन ग्रिल करने के लिए

इसे भी पढ़ें: ऐसे बनाएं गाजर का टेस्टी हलवा, ध्यान रखें ये टिप्स

विधि−

ग्रिल सैंडविच बनाने के लिए आप पैन में ऑयल व मक्खन डालें। अब इसमें रेड चिली फ्लेक्स और अदरक लहसुन पेस्ट डालकर भूनें। अब इसमे हरी मिर्च, प्याज, शिमला मिर्च डालकर हल्का सा चलाएं। अब इसमें नमक, पत्तागोभी व गाजर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। 


अब इसे एक बाउल में निकालें और पांच मिनट ठंडा करें। अब इसमें काली मिर्च पाउडर और मेयोनीज डालकर मिक्स करें। 


अब आप सैंडविच ब्रेड लें और इसमें आप तैयार वेजिटेबल डालें और दूसरी ब्रेड से कवर करें। इसके बाद आप दोनों साइड मक्खन लगाएं और ग्रिलर में सैंडविच रखें।

 

बस आपकी वेज ग्रिल सैंडविच तैयार है। इसी तरह आप अपनी सारी ग्रिल सैंडविच बनाकर रेडी कर सकते हैं और नाश्ते में सर्व कर सकते हैं।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन