इंटरनेट टेलीफोनी पर सिफारिशें फरवरी तक: ट्राई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2017

दूरसंचार नियामक ट्राई इंटरनेट टेलीफोनी रूपरेखा के बारे में अपनी सिफारिशों को फरवरी के आखिर तक अंतिम रूप देना चाह रहा है। ट्राई के इस कदम से जहां फोन काल सस्ती हो सकती हैं वहीं विभिन्न मोबाइल एप से कॉल करने का मार्ग भी प्रशस्त हो सकता है। ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने यहां इंटरनेट टेलीफोन पर खुली चर्चा के अवसर पर संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

 

उन्होंने कहा, 'इंटरनेट टेलीफोनी का प्रावधान तो दूरसंचार लाइसेंस में ही है लेकिन देश में इसका विस्तार नहीं हुआ। आज हमने इसके विस्तार में बाधा बने मुद्दों पर चर्चा की।’ उन्होंने कहा, 'हमें इस बारे में सिफारिशों को फरवरी तक अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।’ उल्लेखनीय है कि दूरसंचार नियामक ने इस मुद्दे पर जून में परामर्श शुरू किया था। इस समय इंटरनेट सेवा प्रदाता कंप्यूटर से कंप्यूटर इंटरनेट टेलीफोनी उपलब्ध करा सकते हैं।

 

प्रमुख खबरें

Assam में 10.56 लाख वोटर्स के नाम कटे! चुनाव से पहले बड़ा झटका, बदलेंगे सियासी समीकरण?

2026 में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का महा-दांव, बॉर्डर 2 से रामायण तक, ये 5 फिल्में मचाएंगी तहलका

Abhishek Banerjee का EC पर सीधा वार: भाजपा का एजेंट, सही लिस्ट छुपा रहा चुनाव आयोग

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)