अल्पसंख्यक समुदाय की परिभाषा पर पुनर्विचार हो: गिरिराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2016

वाराणसी। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश में अल्पसंख्यक समुदाय की परिभाषा पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये गिरिराज ने मीडिया से हिन्दुत्व की समीक्षा के बारे में कहा, ‘‘यह हो या नहीं। लेकिन देश में मौजूद 20 करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या वाले मुस्लिम समुदाय की परिभाषा फिर से परिभाषित करने की दरकार है। जहां वे ज्यादा हैं, वहां भी अल्पसंख्यक और जहां कम हैं, वहां भी।’’

 

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कुनबे में मचे घमासान के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह महात्वाकांक्षा और सत्ता की लड़ाई है। सपा के अंदर स्वस्थ राजनीति देने में कोई दिलचस्पी नहीं है, इसलिए पार्टी बंटी हुई है। वस्तुत: परिवारवाद और सत्तावाद से लोगों का मोह भंग हो गया है। कभी नेता जी तो कभी बहन जी। अब इन सबको दरकिनार कर ‘जनतावाद’ लाना है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अपहृत दो व्यापारियों के पटना से बरामद होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार तो ‘अपराधियों की नर्सरी’ बना हुआ है, जहां सत्ता नाम की कोई चीज नहीं है। सच पूछें तो बिहार में जंगलराज 2 है, जो पूरे देश के अपराधियों का संरक्षण केंद्र बन गया है।

 

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा