ईशा अंबानी के इन रॉयल ट्रेडिशनल लुक्स को आप भी कर सकती हैं रिक्रिएट, दाम भी नहीं लगेगा अधिक

By मिताली जैन | Feb 04, 2023

अंबानी फैमिली की लाडली ईशा अंबानी के ट्रेडिशनल लुक्स अक्सर लोगों को बेहद पसंद आते हैं। वे किसी भी खास मौके पर अक्सर ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आती हैं। उनका हर लुक एक से बढ़कर एक होता है और वह अपने हर लुक को स्टाइल करने में लाखों खर्च करती हैं। यकीनन उनके लुक्स को देखकर महिलाएं उसे रिक्रिएट करने के बारे में सोचती हैं। लेकिन बजट कम होने के कारण वे अक्सर अपना मन मार लेती हैं। जबकि आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो बेहद कम दाम में भी ईशा अंबानी के इन ट्रेडिशनल लुक्स को आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं-


ईशा अंबानी साड़ी लुक


ईशा अंबानी ने इस लुक में शीन साड़ी को स्टाइल किया है। जिसमें हैवी एंब्रायडरी की गई हैं। अगर आप ईशा अंबानी की तरह अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप लैवेंडर शेड में सीक्वेंस साड़ी को भी स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको मार्केट में 2000 से 5000 रूपए के बीच आसानी से मिल जाएगी। इस साड़ी के साथ आप मिनिमल एक्सेसरीज को स्टाइल करें, ताकि आपकी साड़ी का लुक निखरकर सामने आए।

इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: ट्राई करें सफ़ेद साड़ियों के खूबसूरत डिजाइन, पार्टी में दिखेंगी सबसे गॉर्जियस

ईशा अंबानी चिकनकारी लहंगा

ईशा अंबानी ने इस चिकनकारी लहंगे को एक ट्विस्ट के साथ पहना है। उन्होंने ब्लाउज के स्थान पर लॉन्ग कुर्ती को स्टाइल किया है। ईशा के इस आउटफिट को फेमस डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया है। इसमें लहंगे से लेकर दुपट्टे पर ज़रदोज़ी बॉर्डर इसे और भी खास बना रहा है। इस तरह का लहंगा मार्केट में मिलना कठिन होता है, इसलिए अगर आप चाहें तो मार्केट से ऑफ व्हाइट चिकनकारी कपड़ा खरीदकर इसे स्टिच करवा सकती हैं।


ईशा अंबानी अनारकली सूट

ईशा अंबानी का यह लाइट ग्रीन कलर अनारकली सूट देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लग रहा है। इस अनारकली सूट में अलग से कोटि डिजाइन उनके स्टाइल को एक ट्विस्ट दे रहा है। वहीं, मल्टीकलर फ़्लोरल एंब्रायडरी उनके लुक को रॉयल टच दे रही हैं। अगर आप इसी तरह का लाइट कलर एंब्रायडिड अनारकली सूट आसानी से मार्केट से खरीद सकती हैं। हालांकि, इस सूट के साथ आप लॉन्ग स्टेटमेंट इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान