By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2016
दिल्ली के पूर्व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष और आप के विधायक अमानतुल्ला खान से शुक्रवार को भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) के अधिकारियों ने करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। उनसे संगठन में कथित भर्ती घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की गयी।
एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘भर्ती के लिए आवश्यक औपचारिकताओं के बारे में उनसे पूछताछ की गयी लेकिन वह टालमटोल करते रहे।’’ भाजपा नेता और आरटीआई कार्यकर्ता विवेक गर्ग और मोहम्मद मुस्तफा द्वारा अलग-अलग वक्फ बोर्ड की भर्तियों में ‘अनियमितताओं’ की शिकायतों के बाद खान से पूछताछ की गयी।