नए अवतार में आया Redmi 7A, कम बजट में कई फीचर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2019

Xiaomi के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Redmi 7A को एक नए अवतार में लॉन्च किया गया है। रेडमी 7ए का नया फॉगी गोल्ड कलर वेरिएंट आधिकारिक मी ऑनलाइन स्टोर पर ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। Redmi 7A एक बजट स्मार्टफोन हैं जो कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है।  स्मार्टफोन में 5.45 इंच की स्क्रीन, 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। रेडमी 7ए में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। आइये जानते हैं फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: ये है 15 हजार के अंदर मिलने वाले फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन

Redmi 7A के स्पेसिफिकेशन

 

- रेडमी 7ए आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करेगा। 

- फोन में 5.45 इंच की एचडी (720x1440 पिक्सल) स्क्रीन है जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

- रेडमी 7ए में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। 

- फोन में कितनी जीबी रैम है इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

- इस फोन में यूज़र 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल कर सकेंगे।

- कैमरा की बात करें तो फोन में13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है। 

- सेल्फी के शौकीनो के लिए  5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है।

- Redmi 7A की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

- कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Samsung, Redmi और Vivo के ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से है लैस, जानिए स्पेसिफिकेशन

फोन की कीमत और उपलब्धता

 

रेडमी 7 ए के 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 5,799 रुपये है। फोन का 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को MI ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

 

प्रमुख खबरें

Jammu and Kashmir: पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की आशंका

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Prajwal Revanna Sex Scandal: अपहरण मामले में फंसे प्रज्वल के पिता, एचडी रेवन्ना को SIT ने किया गिरफ्तार

20 साल बाद संजय निरुपम की हुई घर वापसी, महायुति को कितना होगा फायदा?