Ajit Pawar धड़े में शामिल होने का प्रस्ताव ठुकराया: खडसे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2023

 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य एकनाथ खडगे ने दावा किया है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के एक करीबी ने उनसे उनके धड़े में शामिल होने को कहा, लेकिन खडगे ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।

खडसे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे अजित पवार की ओर से राकांपा नेता एवं विधान पार्षद अमोल मिटकरी ने फोन किया और उनके धड़े में शामिल होने को कहा। मैंने उन्हें साफ-साफ कह दिया कि मैं शरद पवार का वफादार हूं। मैं उनका साथ नहीं छोड़ूंगा।’’

पूर्व मंत्री खडसे ने 40 साल तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ रहने के बाद 2020 में पार्टी छोड़ दी थी। राकांपा में शामिल होने के बाद वह महाराष्ट्र विधान परिषद में निर्वाचित हुए।

जलगांव जिले से खडसे के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीश महाजन ने इस मामले पर कहा, ‘‘मुझे यह पता चला कि खडसे अजित पवार धड़े में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मेरी उन्हें सलाह है कि वह शरद पवार को नहीं छोड़ें। उन्हें वरिष्ठ पवार (शरद पवार) के साथ ही रहना चाहिए।’’

अजित पवार और आठ अन्य विधायक इस साल जुलाई में शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे। राकांपा के दोनों धड़ों का कहना है कि उनकी पार्टी टूटी नहीं है और वे ही असल राकांपा हैं।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा