मुलर की रिपोर्ट जारी होने से मुझे बिल्कुल परेशानी नहीं होगी - ट्रम्प

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2019

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर की रिपोर्ट जारी होने से उन्हें जरा भी परेशानी नहीं होगी और रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का निर्णय न्याय विभाग के पास है। एफबीआई के पूर्व निदेशक मुलर की रिपोर्ट 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप से जुड़ी है, जिसे करीब दो साल की जांच के बाद तैयार किया गया है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने गोलन हाइट्स पर इजरायल की संप्रभुता को मान्यता का समर्थन किया

रिपोर्ट का सारांश संसद के समक्ष पेश किया या जिसमें ‘‘रूस से संबद्ध व्यक्तियों द्वारा ट्रंप के अभियान में मदद की कई पेशकशों के बावजूद’’ कोई साजिश नहीं पायी गई। ट्रंप ने इसके बाद रविवार को अपनी जीत का वादा किया था।

इसे भी पढ़ें: ट्रम्प को मुलर की रिपोर्ट के सार्वजनिक होने से नहीं है कोई दिक्कत- व्हाइट हाउस

ट्रंप से व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने जब यह पूछा कि क्या वह पूरी रिपोर्ट जारी कराना चाहते हैं तो उन्होंने कहा,  मुझे इससे कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र को लेना है कि पूरी रिपोर्ट जारी की जाए या नहीं।

 

प्रमुख खबरें

कन्नौज दुष्कर्म मामला : पूर्व प्रखंड प्रमुख नवाब के भाई को मिली जमानत

बरेली में सोशल मीडिया के ज़रिये महिलाओं को ब्लैकमेल करने के आरोप में दो गिरफ्तार

केजरीवाल को चुनें, भाजपा उपराज्यपाल के जरिए बिजली की दरें बढ़ाएगी: आतिशी

झारखंड: भर्ती परीक्षा के लिए शनिवार और रविवार को पांच घंटे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी