ट्रम्प को मुलर की रिपोर्ट के सार्वजनिक होने से नहीं है कोई दिक्कत- व्हाइट हाउस

trump-does-not-have-any-problems-with-mueller-report-going-public-white-house
[email protected] । Mar 26 2019 2:20PM

अब स्पष्ट रूप से पूरा अमेरिका जानता है। ट्रम्प के करीब दो साल के कार्यकाल में इस मामले की जांच का साया रहा है। डेमोक्रेटिक नेताओं ने आरोप लगाया कि रूस के हस्तक्षेप की मदद से ट्रंप ने 2016 का चुनाव जीता।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप से जुड़ी रॉबर्ट मुलर की रिपोर्ट के सार्वजनिक होने से कोई आपत्ति नहीं है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने ‘एनबीसी’ के कार्यक्रम ‘टुडे शो’ में कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रपति को इससे कोई आपत्ति है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे जुड़े किसी भी तथ्य के सामने आने पर वह बहुत खुश होंगे क्योंकि उन्हें अच्छे से पता है उन्होंने क्या किया है और क्या नहीं।

इसे भी पढ़ें: मेरी हत्या के षड्यंत्र के लिए अमेरिका ने दी आर्थिक मदद- निकोलस मादुरो

अब स्पष्ट रूप से पूरा अमेरिका जानता है। ट्रम्प के करीब दो साल के कार्यकाल में इस मामले की जांच का साया रहा है। डेमोक्रेटिक नेताओं ने आरोप लगाया कि रूस के हस्तक्षेप की मदद से ट्रंप ने 2016 का चुनाव जीता।

इसे भी पढ़ें: ब्राजील को बड़ा गैर-नाटो सहयोगी बनाना चाहता है अमेरिका

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़