By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2017
रिलायंस कम्युनिकेशंस को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) एवं शेयर बाजारों से अपने वायरलेस कारोबार को अलग कर एयरसेल लिमिटेड में मिलाने की मंजूरी मिल गई है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे सेबी, एनएसई और बीएसई से उसके वायरलेस प्रभाग को अलग कर एयरसेल लिमिटेड और डिशनेट वायरलेस लिमिटेड के साथ प्रस्तावित विलय की मंजूरी मिल गई है।
कंपनी ने कहा कि इसी संबंध में उसने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की मुंबई पीठ में एक आवेदन किया है। इस प्रस्तावित विलय के लिए कंपनी को अभी कई अन्य मंजूरियां भी लेनी हैं।