रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 12 साल बाद बोनस शेयर की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2017

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. अपने शेयरधारकों को प्रत्येक एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर जारी करेगी। कंपनी ने बारह साल बाद बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है, इसके साथ ही कंपनी 13 रुपये प्रति शेयर लाभांश भी देगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा करते हुए कहा कि यह देश का सबसे बड़ा बोनस इश्यू होगा।

 

देश में निजी क्षेत्र की इस सबसे बड़ी कंपनी ने इससे पहले, 12 साल पहले अपने ग्राहकों को बोनस शेयर दिया था। इस साल 39 कंपनियों ने बोनस शेयर की घोषणा की है। इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओएस) ने पिछले महीने ही एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर देने की घोषणा की है।

 

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम