RIL जियो का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में बढ़कर हुआ तीन गुना, 33% इनकम बढ़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2020

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में तीन गुना बढ़कर 2,844 करोड़ रुपये रहा। इसकी प्रमुख वजह कंपनी की प्रति उपयोक्ता औसत आय बढ़ना है। परिणाम घोषित करने के बाद निवेशकों को दी एक प्रस्तुति में कंपनी ने यह जानकारी भी दी उसके उपयोक्ताओं की कुल संख्या आलोच्य अवधि में 40.56 करोड़ हो गयी। चीन के बाहर एक ही बाजार में 40 करोड़ से अधिक ग्राहक रखने वाली जियो पहली दूरसंचार कंपनी बन गयी है। कंपनी ने कहा कि अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी और द पब्लिक इंवेस्टमेंट फंड ने मिलकर फाइबर ट्रस्ट ने 3,779-3,779 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी है। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में उसका लाभ 2,844 करोड़ रुपये रहा।

इसे भी पढ़ें: इस शहर में Rapido ने की बाइक टैक्सी सेवाओं की शुरूआत, 100 शहरों में दे रही है सेवा

पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 990 करोड़ रुपये था। समीक्षावधि में कंपनी की परिचालन आय 33 प्रतिशत बढ़कर 17,481 करोड़ रुपये रही। 2019-20 की इसी अवधि में कंपनी की आय 13,130 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि समीक्षावधि में उसकी प्रति उपयोक्ता औसत आय (एआरपीयू) 145 रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का एआरपीयू 127.4 रुपये था, जबकि इससे पिछली तिमाही में यह 140 करोड़ रुपये था। इस दौरान जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 3,020 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछली तिमाही में यह 2,520 करोड़ रुपये था। जियो प्लेटफॉर्म्स के तहत ही जियो से जुड़ी विभिन्न ऐप और दूरसंचार कंपनी जियो का कारोबार आता है।

प्रमुख खबरें

Amethi LokSabha Election: यादगार होगी स्मृति ईरानी की जीत!

Top 7 news of the week: अंतरिम बेल पर चुनाव प्रचार करते केजरीवाल, CM आवास में मारपीट के आरोप लगाती स्वाति मालीवाल

उत्तर प्रदेश में पहले देशी कट्टे बनते थे अब यहां तोप के गोले बनते हैं : Amit Shah

विराट कोहली का न्यू हेयर स्टाइल हो रहा वायरल, युवाओं में बढ़ा क्रेज