ईएसआईसी के कोष का प्रबंधन करेगी रिलायंस निप्पन लाइफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2018

नई दिल्ली। रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (आरएनएएम) को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से उसके कोष प्रबंधन का काम मिला है। आरएनएएम ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। स्वतंत्र प्रतिस्पर्धी तकनीकी और वित्तीय बोली प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आरएनएएम को यह काम मिला है। आरएनएएम रिलायंस कैपिटल और निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस जापान की संपत्ति प्रबंधन क्षेत्र का संयुक्त उद्यम है।

आरएनएएम पहले से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के कोष का प्रबंधन करती है। आरएनएएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप सिक्का ने कहा, ‘‘हमें यह अधिकार मिला है, जो हमारी निवेश प्रक्रिया तथा बेहतर रिटर्न देने की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है।’’ईएसआईसी का कुल निवेश मार्च, 2018 के अंत तक 59,382 करोड़ रुपये था। आरएनएएम इस साल जून तक कुल 4.10 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का प्रबंधन कर रही थी। 

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान