RIL पावर और जेरा ने बिजली परियोजना के लिए बैंकों के साथ लोन करार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2020

नयी दिल्ली। रिलायंस पावर और जापान की ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जेरा ने बांग्लादेश में अपनी नयी गैस आधारित ताप बिजली परियोजना के लिए वित्त का प्रबंध कर लिया है। रिलायंस पावर और जेरा ने बैंकों के साथ इस परियोजना के पूर्ण वित्तपोषण के लिए 64.2 करोड़ डॉलर या 4,798 करोड़ रुपये का ऋण करार किया गया है। रिलायंस पावर और जेरा अपनी परियोजना कंपनी के साथ मिलकर बांग्लादेश के मेघनाघाट में 745 मेगावॉट की प्राकृतिक गैस आधारित परियोजना का विकास कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: 1 अगस्त से होने जा रहे हैं ये 7 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

रिलायंस पावर ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि परियोजना कंपनी ने इस परियोजना के पूर्ण वित्तपोषण के लिए जापान बैंक ऑफ इंटरनेशनल कोऑपरेशन सहित बैंकों के समूह के साथ 64.2 करोड़ डॉलर का ऋण करार किया है। रिलायंस पावर ने कहा कि इस परियोजना से उत्पादित बिजली वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने के बाद बांग्लादेश बिजली विकास बोर्ड (बीपीडीपी) के साथ 22 साल तक दीर्घावधि के बिजली खरीद करार के तहत बेची जाएगी। रिलायंस पावर के चेयरमैन अनिल अंबानी ने कहा कि यह ऋण करार बांग्लादेश में किसी बिजली परियोजना के लिए सबसे बड़ा वित्तपोषण समझौता है।

प्रमुख खबरें

Covishield Vaccine के दुष्प्रभाव पर लोगों को मुआवजा दिया जाना चाहिए : Gujarat Congress

जेल जाने की चेतावनी मिलने के बाद ट्रंप ने न्यायाधीश को कुटिल कहा

Uttar Pradesh के इटावा में महिला ने बच्चे के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगाई, दोनों की मौत

April GST Collection डाटा आने के बाद दिखी शेयर बाजार में तेजी, Sensex 74,600 के पार, Nifty भी 50 अंक उछला