दिसंबर तिमाही में Reliance पावर का शुद्ध घाटा बढ़कर 291 करोड़ रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2023

रिलायंस पावर ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध घाटा बढ़कर 291.54 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका समेकित घाटा 97.22 करोड़ रुपये रहा था। आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 2,126.33 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 1,900.05 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन अवधि में रिलायंस पावर की कुल आय 1,936.29 करोड़ रुपये हो गई जबकि दिसंबर 2021 की तिमाही में यह 1,858.93 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने बीती तिमाही में 178 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज चुकाया और इसका कर्ज एवं इक्विटी अनुपात 2.03 हो गया। रिलायंस पावर ने कहा कि उसकी हैसियत 11,219 करोड़ रुपये की है। इसके साथ ही उसने अपनी परिचालन क्षमता 5,945 मेगावाट होने की जानकारी भी दी है। रिलायंस पावर के निदेशक मंडल की शनिवार को हुई बैठक में अशोक कुमार पाल को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने का फैसला किया गया। यह नियुक्ति 29 जनवरी से प्रभावी होगी।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील