अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस प्रोजेक्ट ने रिलायंस इंफ्रा के 41 लाख शेयर गिरवी रखें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2019

 नयी दिल्ली। रिलायंस प्रोजेक्ट वेंचर्स ने इंडसइंड बैंक के पास रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के 41 लाख शेयरों को गिरवी रखा है। यह कुल हिस्सेदारी का 1.56 प्रतिशत है। रिलायंस प्रोजेक्ट वेंचर्स एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने नियामक को बताया उसने इन शेयरों को छह मार्च को गिरवी रखा। इसके बाद प्रवर्तक द्वारा गिरवे रखे गये शेयर कुल शेयरों के 35.37 प्रतिशत पर पहुंच गये हैं।

इसे भी पढ़ें: रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को राजकोट में नया हवाईअड्डा बनाने का ठेका

गिरवी रखी गयी हिस्सेदारी 12.50 करोड़ शेयर के बराबर है। इस खबर के बाद आरकॉम के शेयर में आज करीब 5 फीसदी की गिरावट आ गई। आरकॉम का शेयर 4.76 फीसदी की गिरावट के साथ 5 रुपए पर बाजार खुलते ही ट्रेड कर रहा था।

इसे भी पढ़ें: बड़े भाई मुकेश ने अनिल को जेल जाने से बचाया, 550 करोड़ का कर्ज चुकाया

कंपनी ने नियामकीय सूचना में कहा कि आरसीई के पास रिलायंस कम्युनिकेशंस (आर कॉम) के 49.06 करोड़ शेयर है जो 17.74 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इसमें से उसने पूर्व में 4.85 प्रतिशत हिस्सेदारी गिरवी रखी है। इंडसइंड बैंक के पास 22 मार्च को गिरवी रखे गये शेयरों को मिलाकर आरसीई अबतक 9.37 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 25.90 करोड़ शेयर गिरवी रख चुका है। 

 

प्रमुख खबरें

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता

कोलकाता मेसी इवेंट की पूरी सच्चाई आई सामने: 100 करोड़ का हिसाब, सुरक्षा में भारी चूक, मंत्री के दावों पर सवाल