रिलायंस के उपक्रम और सनमीना कॉर्पोरेशन ने इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के संयुक्त उपक्रम के गठन की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2022

नयी दिल्ली,  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की अनुषंगी आरएसबीवीएल और सनमीना कॉर्पोरेशन ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के लिए संयुक्त उपक्रम के गठन की बृहस्पतिवार को घोषणा की। यह उपक्रम कम्युनिकेशन नेटवर्किंग, रक्षा और एयरोस्पेस जैसे विविध क्षेत्रों में उच्च प्रौद्योगिकी वाले अवसंरचना हार्डवेयर के क्षेत्र में काम करेगा। रिलायंस स्ट्रेटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड (आरएसबीवीएल) की इस संयुक्त उपक्रम में 50.1 फीसदी हिस्सेदारी और सनमीना की 49.9 फीसदी हिस्सेदारी होगी। एक बयान के मुताबिक, आरएसबीवीएल मुख्य रूप से सनमीना की मौजूदा भारतीय इकाई में नए शेयरों में 1,670 करोड़ रुपये तक के निवेश के माध्यम से यह स्वामित्व हासिल करेगी।

यह लेनदेन नियामक मंजूरी के बाद सितंबर 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है। एक बयान में कहा गया, ‘‘एकीकृत विनिर्माण समाधान कंपनी सनमीना कॉर्पोरेशन और रिलायंस स्ट्रेटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि सनमीना की मौजूदा भारतीय इकाई (सनमीना एससीआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एसआईपीएल) में निवेश के जरिए संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए दोनों कपंनियों के बीच करार हुआ है।’’ रिलायंस जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने कहा, भारत में उच्च प्रौद्योगिकी के विनिर्माण औरमहत्वपूर्ण बाजार अवसरों तक पहुंच के लिए हम सनमीना के साथ काम कर रहे हैं, जिसकी हमें प्रसन्नता है।

उन्होंने कहा, वृद्धि और सुरक्षा की खातिर भारत के लिए यह आवश्यक है कि दूरसंचार, आईटी, डेटा सेंटर, क्लाउड, 5जी, न्यू एनर्जी और अन्य उद्योगों में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के मामले में हम और आत्मनिर्भर हों, ऐसे समय जब हम नई डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।’’ सनमीना के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुरे सोला ने कहा,भारत में अग्रणी एकीकृत विनिर्माण समाधान कंपनी के निर्माण के लिए रिलायंस के साथ साझेदारी करके हमें प्रसन्नता है।

प्रमुख खबरें

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?