रणजीत हत्याकांड: गुरमीत राम रहीम को राहत, हाई कोर्ट ने 27 अगस्त तक सुनवाई पर लगाई रोक

By अंकित सिंह | Aug 25, 2021

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंचकूला के विशेष सीबीआई न्यायाधीश को रणजीत सिंह के हत्या मामले में 26 अगस्त को फैसला सुनाने पर रोक लगा दिया है। यानी कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड में सीबीआई कोर्ट का फैसला अब 26 अगस्त को नहीं आएगा। दरअसल, सीबीआई कोर्ट की कार्यवाही पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 27 अगस्त तक रोक लगा दी है। रणजीत सिंह हत्या मामले में डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम पर इस हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है। फिलहाल बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह साध्वियों से दुष्कर्म मामले में रोहतक जेल में सजा काट रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: आरक्षण पर वो ऐतिहासिक फैसला जिसका जिक्र कर SC ने कहा- राज्यों को आर्थिक आधार पर 'क्रीमी लेयर' बनाने का अधिकार नहीं


आपको बता दें कि रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में बहस पूरी हो चुकी थी। माना जा रहा था कि 26 अगस्त को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी लेकिन अब इस पर रोक लग गई है। बुधवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान दोनों आरोपी राम रहीम और कृष्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। इसके अलावा तीन अन्य आरोपी कोर्ट में मौजूद थे। बचाव पक्ष के वकील ने फाइनल बहस के सभी कॉपी सीबीआई कोर्ट में जमा कर दिए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी शादी, अदालत कर रही विचार, बन सकता है कानून


कोर्ट ने सीबीआई से इस पर बहस करने के लिए कहा लेकिन जांच एजेंसी ने बहस नहीं की। इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने 26 अगस्त तक फैसला सुरक्षित रखा था। लेकिन अब हाई कोर्ट ने 27 अगस्त तक इस मामले की सुनवाई पर रोक लगा दी है। 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी