सेनाओं को लेकर फैली गलत धारणाओं को दूर करें पूर्व सैनिक: नौसेना प्रमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2020

नयी दिल्ली। नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने मंगलवार को पूर्व कर्मियों से कहा कि वे समाज में अपनी प्रतिष्ठा का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर सशस्त्र बलों को लेकर फैली गलत धारणाओं को दूर करने के लिए करें। वह चौथे ‘आर्म्ड फोर्सज वेटरंस डे’ पर आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। सिंह ने कहा, ‘‘मौजूदा कर्मियों और पूर्व कर्मियों के बीच संबंध अमिट और शाश्वत हैं। आप सुझावों, अनुरोधों, सिफारिशों और सुधार किसी के भी संबंध में सेना से सम्पर्क करने से ना कतराएं।’’

इसे भी पढ़ें: 28 साल बाद इतिहास दोहराया, तीनों सेनाओं के प्रमुख NDA के एक ही बैच से हैं

उन्होंने पूर्व कर्मियों से अपील की कि वे समाज में अपनी प्रतिष्ठा का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर सेनाओं को लेकर फैली गलत धारणाओं को दूर करने के लिए करें। उन्होंने कहा, ‘‘ यह सूचना का युग है। जहां कई अच्छी जानकारी साझा किए जाने के साथ ही सेनाओं के बारे में कई मिथक और गलत धारणाएं भी सोशल मीडिया पर फैलाईं जाती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सभी से अनुरोध करना चाहूंगा कि समाज में अपनी प्रतिष्ठा का इस्तेमाल करें। अगर कभी कोई गलतफहमी फैलाई जाए तो, कृपया यह सुनिश्चित करें कि आप मीडिया पर सेना की सकारात्मक छवि पेश करें।’’

इसे भी पढ़ें: किसी भी उभरते खतरे से निपटने के लिए मित्रों के साथ साझेदारी करना जारी रखेंगे: सेना प्रमुख

थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व सैनिकों द्वारा तय किए मानक देश के युवाओं को प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मान के कारण देश के लोगों ने पिछले साल एक राष्ट्रीय युद्ध स्मारक समर्पित किया जो सशस्त्र बलों के बलिदान को सलाम करता है। उन्होंने कहा कि बहुत विचार करने के बाद सेना मुख्यालय ने पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए रक्षा मंत्रालय को कुछ प्रस्ताव दिए हैं। उन्होंने कहा कि 1965 और 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले इमर्जेंसी कमीशंड तथा शार्ट सर्विस कमीशंड अधिकारियों को स्वंतत्र सैनिक सम्मान पेंशन योजना के तहत पेंशन मिलनी चाहिए।

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा