Face Stickiness: गर्मियों में फेस की चिपचिपाहट दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, ग्लोइंग और फ्रेश दिखेगी स्किन

By अनन्या मिश्रा | Jun 18, 2025

गर्मियों में चिपचिपाहट की समस्या होना आम है। ऑयली स्किन पर यह समस्या सबसे ज्यादा होती है। जिसके कारण पूरा चेहरा खराब दिखने लगता है। हालांकि चेहरे की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए मार्केट में तमाम प्रोडक्ट्स मिलते हैं। लेकिन यह काफी महंगे होते हैं और स्किन पर भी इसका साइड इफेक्ट हो सकता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से स्किन की चिपचिपाहट दूर कर सकते हैं। इनका आपकी स्किन पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं देखने को मिलेगा।


आप घर में रखी कुछ चीजों की मदद से आप स्किन की चिपचिपाहट को दूर कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ प्राकृतिक घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी सहायता से आप चिपचिपी स्किन से छुटकारा पा सकती हैं। साथ ही इन उपायों से आपकी स्किन फ्रेश और ग्लोइंग बनेगी।

इसे भी पढ़ें: Skin की डबल क्लींजिंग से मिलेगा मैक्सिमम बेनिफिट, बस इन छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान


खीरा

गर्मियों में स्किन के लिए खीरा बेस्ट होता है। इसके सेवन से लेकर स्किन पर अप्लाई करने तक के काम आता है। ऐसे में गर्मियों में फेस की स्किन ऑयली होने लगती है। ऑयली स्किन के लिए खीरे को कद्दूकस करके उसको फेस पर अप्लाई करें। वहीं करीब 30 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें और बाद में नॉर्मल पानी से फेसवॉश कर लें।


दही और एलोवेरा

अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों में स्किन खिली-खिली देखना चाहते हैं, तो उसके लिए एक कटोरी में दही और एलोवेरा को मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को फेस पर अप्लाई करना है। जब यह सूख जाए, तो नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें। 


टमाटर और शहद

स्किन की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए शहद और टमाटर फायदेमंद होता है। इसके लिए टमाटर को पीसकर पल्प बना लें और इसमें शहद मिक्स करें। अब इसको फेस पर अप्लाई करें। जब यह पैक सूख जाए, तो पानी से धो लें।


मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल

गर्मी के मौसम में अगर आपका चेहरा भी ऑयली लगता है, तो आप गुलाबजल और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाएं। इस फेस पैक से स्किन ऑयल फ्री रहेगी और फ्रेश नजर आएगी।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी