By अनन्या मिश्रा | Jun 18, 2025
आप घर में रखी कुछ चीजों की मदद से आप स्किन की चिपचिपाहट को दूर कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ प्राकृतिक घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी सहायता से आप चिपचिपी स्किन से छुटकारा पा सकती हैं। साथ ही इन उपायों से आपकी स्किन फ्रेश और ग्लोइंग बनेगी।
खीरा
गर्मियों में स्किन के लिए खीरा बेस्ट होता है। इसके सेवन से लेकर स्किन पर अप्लाई करने तक के काम आता है। ऐसे में गर्मियों में फेस की स्किन ऑयली होने लगती है। ऑयली स्किन के लिए खीरे को कद्दूकस करके उसको फेस पर अप्लाई करें। वहीं करीब 30 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें और बाद में नॉर्मल पानी से फेसवॉश कर लें।
दही और एलोवेरा
अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों में स्किन खिली-खिली देखना चाहते हैं, तो उसके लिए एक कटोरी में दही और एलोवेरा को मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को फेस पर अप्लाई करना है। जब यह सूख जाए, तो नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें।
टमाटर और शहद
स्किन की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए शहद और टमाटर फायदेमंद होता है। इसके लिए टमाटर को पीसकर पल्प बना लें और इसमें शहद मिक्स करें। अब इसको फेस पर अप्लाई करें। जब यह पैक सूख जाए, तो पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल
गर्मी के मौसम में अगर आपका चेहरा भी ऑयली लगता है, तो आप गुलाबजल और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाएं। इस फेस पैक से स्किन ऑयल फ्री रहेगी और फ्रेश नजर आएगी।