रेनो ने क्विड क्लांबर पेश की, शुरूआती कीमत 4.3 लाख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2017

वाहन कंपनी रेनो ने अपने लोकप्रिय हैचबैक क्विड का नया संस्करण आज पेश किया। इसकी कीमत 4.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू है। ‘क्विड क्लिंबर’ नाम से यह मॉडल ‘मैनुअल’ तथा सव-चालित मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) दोनों में उपलब्ध होगा। ‘मैनुअल’ संस्करण की कीमत 4.3 लाख रुपये है जबकि एमएमटी की कीमत 4.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

 

रेनो इंडिया के क्षेत्रीय सीईओ तथा प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘रेनो क्विड क्लाइंबर विशेष ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह विभिन्न ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है..।’’ कंपनी ने पहली बार क्विड क्लांबर पिछले साल वाहन प्रदर्शनी में पेश की थी।

प्रमुख खबरें

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट

27 दिसंबर को बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा

मोदी के स्वागत में ओमान ने उतार दी पूरी फौज, मिला गार्ड ऑफ ऑनर, Deputy PM भी पहुंचे!