सस्ते दर पर मिलेगा किराए का मकान, सरकार ने लांच किया पोर्टल

By अंकित सिंह | Oct 15, 2020

कोरोना संकट के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि किस तरीके से प्रवासी मजदूर लाखों की तादाद में अपने गृह राज्य लौटने पर मजबूर हुए। इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि रोजगार बंद होने के कारण उन्हें अपने लिए मकान रख पाना मुश्किल हो रहा था। इन प्रवासियों में सबसे ज्यादा वह लोग थे जो किराए के मकान में रहते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए अब सरकार लोगों को सस्ती दरों पर किराए का मकान उपलब्ध कराने के लिए योजना बना रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार सरकारी जमीन पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत मकान बनाकर उसे किराया पर दिया जा सकता है। इसके लिए बकायदा केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने एक पोर्टल लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि इस स्कीम को लागू करने के लिए केंद्र राज्यों के साथ संबंध स्थापित कर रही है। इसी के तहत 24 राज्यों के साथ मंत्रालय का एमओयू साइन किया गया है। इस स्कीम के तहत प्रवासी मजदूर, गरीब, औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को सस्ती दरों पर किराए का मकान दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने बकायदा दो मॉडल भी जारी कर दिए है। पहले मॉडल के हिसाब से सरकार फाइनेंस किए गए खाली पड़े मकान हो या खाली पड़ी जमीन पर पीपीपी मॉडल के तहत मकान बनाकर उन्हें किराए पर देगी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के मामलों में सुधार, करीब 73 दिन में दोगुने हो रहे केस: स्वास्थ्य मंत्रालय

दूसरे मॉडल के तहत यह कहा गया है कि अगर किसी के पास अपनी जमीन है तो वह सरकार से इजाजत लेकर अपनी प्रॉपर्टी बना सकता है। उसके बाद उस जमीन पर बने मकान को मजदूरों, कामगारों को सस्ते किराए दर पर वह दे सकता है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कंपलेक्स पोर्टल की शुरुआत करते हुए पर दिशा निर्देशन और गाइड बुक भी जारी किया। हरदीप पुरी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सभी को किफायती आवास मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। समाज के सभी वर्गों को सुरक्षित भविष्य बनाने में मदद करेगा जिससे कि आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो सकेगा

प्रमुख खबरें

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis

Gurugram : पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

Kanpur में कानपुर-सागर राजमार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर में तीन की मौत, दो घायल