कॉरपोरेट कर्ज का द्वितीयक बाजार विकसित करने पर RBI की रिपोर्ट माह अंत तक संभव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2019

नयी दिल्ली। कॉरपोरेट कर्ज के लिए द्वितीयक बाजार विकसित करने पर भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट अगले महीने आने की उम्मीद है। केंद्रीय बैंक ने कॉरपोरेट ऋण में द्वितीयक बाजार विकसित करने के लिए जरूरी नीति और नियामकीय सुझाव देने के लिए कार्यबल का गठन किया था। भारत में द्वितीय कर्ज बाजार अभी काफी कुछ परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों को की जाने वाली बिक्री और बैंकों सहित कुछ अन्य वित्तीय कंपनियों को तदर्थ बिक्री करने तक सीमित है। 

इसे भी पढ़ें: RBI ने IMF और विश्व बैंक की नीति निर्धारण प्रक्रिया पर नहीं दी कोई राय

बाजार को मजबूत करने के लिए कोई औपचारिक तंत्र विकसित नहीं किया गया है। पूंजी बाजार को मजबूत करने के प्रयासों के हिस्सों के रूप में , केंद्रीय बैंक अगस्त अंत तक एक और रिपोर्ट पेश कर सकता है। यह रिपोर्ट आवास वित्त प्रतिभूतिकरण के विकास पर होगी। सूत्रों ने कहा कि अगले महीने के अंत दोनों रिपोर्ट आने की उम्मीद है। आरबीआई ने मई में दो समितियां गठित की थी। इनमें से एक आवास वित्त प्रतिभूतिकरण बाजार के विकास और दूसरी कॉरपोरेट कर्ज के लिए द्वितीयक बाजार विकसित करने से जुड़ी है।

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत