ट्रम्प विरोधी जमात में शामिल हुईं रिपब्लिकन सीनेटर कोलिन्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2016

वाशिंगटन। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को उनकी ही पार्टी के सदस्यों द्वारा नकारने की कड़ी में अगला नाम पार्टी की वरिष्ठ सीनेटर सुसैन कोलिन्स का जुड़ गया है। सुसन ने ट्रम्प को झटका देते हुए यह घोषणा की है कि वह ट्रम्प के लिए मतदान नहीं करेंगी, क्योंकि उनमें अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए आवश्यक ‘‘धैर्य की कमी और फैसला लेने की क्षमता का अभाव’’ है।

 

अमेरिकी सीनेट में ‘स्टेट ऑफ मेन’ का प्रतिनिधित्व करने वाली सुसैन ने सोमवार को ‘वाशिंगटन पोस्ट’ में छपे एक लेख में कहा, ‘‘राष्ट्रपति पद के लिए मैं डोनाल्ड ट्रम्प के पक्ष में मतदान नहीं करूंगी।’’ उन्होंने दलील दी कि ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी के ऐतिहासिक मूल्यों को प्रदर्शित नहीं करते हैं और ना ही उनके पास शासन के लिए जरूरी देश में सभी वर्गों के लिए अहम समावेशी दृष्टिकोण हैं। ट्रम्प का सार्वजनिक रूप से विरोध करने वाली कोलिन्स पार्टी की सबसे वरिष्ठ सीनेटर हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए ट्रम्प की अयोग्यता को लेकर मेरा अंतिम निर्णय अन्य लोगों के सम्मान और राजनीति को आगे ले जाने वाले विचार के प्रति उनके (ट्रम्प) ‘‘असम्मानजनक’’ रवैये पर ही आधारित है।

 

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम