By रितिका कमठान | Jan 28, 2025
भारत में डिजिटल धोखाधड़ी की घटनाएं काफी हद तक बढ़ गई है। इन बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में अब भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने भी बैंकों को नए सुझाव दिए है।
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैंकों को नसीहत दी है कि ऐसी डिजिटल धोखाधड़ी की घटनाओं पर लगाम लगाई जाए। आरबीआई गवर्नर ने इसके लिए मजबूत व सक्रिय प्रणाली बनाने का सुझाव दिया है। इसके साथ ही जोखिमों को कम करने के लिए थर्ड पार्टी के सर्विस प्रोवाइडर की निगरानी बढ़ाने के लिए बैंकों से आग्रह किया है।
आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने पब्लिक और प्राइवेट बैंकों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की है। इस बैठक में उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा की है। मल्होत्रा ने डिजिटल धोखाधड़ी की बढ़ती संख्या को देखते हुए अपनी चिंता जाहिर की है। आरबीआई गवर्नर ने डिजिटल धोखाधड़ी के मुद्दे पर मजबूत व एक्टिव प्रणाली स्थापित करने के लिए कदम उठाने को कहा है।
इस बैठक के बाद आरबीआई की ओर से आधिकारिक बयान आया है। इस बयान के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित जोखिम, साइबर सुरक्षा पर चर्चा हुई है। संजय मल्होत्रा ने बैंकों को फ्रॉड करने वालों के प्रयासों को विफल करने के लिए कदम उठाने की सलाह दी है। आरबीआई ने बताया कि प्रमुख ने बैंकों से थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर पर निगरानी बढ़ाने की सलाह दी है। ऐसे में थर्ड पार्टी से उत्पन्न होने वाले जोखिमों को कम किया जा सकेगा। बैठक में आरबीआई ने जोर दिया कि बैंकों के साथ मिलकर काम करना जरुरी है। गौरतलब है कि ये बैठक आरबीआई की संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखने का हिस्सा थी। इससे पहले इस तरह की बैठक का आयोजन तीन जुलाई 2024 को किया गया था।