Mumbai में फिर लौटा Resort Politics, BMC में 'किंगमेकर' बने Shinde को सता रहा दलबदल का डर

By अंकित सिंह | Jan 17, 2026

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों में महायुति की शानदार जीत के बाद महाराष्ट्र में रिसॉर्ट की राजनीति शुरू होती दिख रही है। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने अपने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को एक पांच सितारा होटल में ठहराने का फैसला किया है। बीएमसी चुनावों में शिवसेना के किंगमेकर बनकर उभरने के बाद, दलबदल की आशंकाओं के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: US-Maharashtra में बढ़ेगा व्यापार-निवेश, Fadnavis से अमेरिकी राजदूत की मुलाकात में बनी खास रणनीति


सूत्रों के अनुसार, शिंदे सेना के सभी 29 पार्षद कम से कम तीन दिनों के लिए मुंबई के बांद्रा स्थित पांच सितारा होटल ताज लैंड्स एंड में ठहरेंगे। कई लोग इसे बीएमसी में सत्ता की मजबूत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शिवसेना की दबाव बनाने की रणनीति के रूप में भी देख रहे हैं। बीएमसी भारत का सबसे धनी नगर निकाय है। ठाकरे परिवार के गढ़ में सेंध लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के गठबंधन ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनावों में 227 में से 118 सीट जीतकर शुक्रवार को बहुमत हासिल कर लिया। 


भाजपा के 89 सीट जीतने और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 29 सीट मिलने के साथ ही गठबंधन ने देश के सबसे धनी नगर निकाय पर नियंत्रण पाने के लिए आवश्यक 114 सीट का आंकड़ा पार कर लिया। शिवसेना (उबाठा)-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे)-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शप) गठबंधन 72 सीट जीतने में कामयाब रहा। अविभाजित शिवसेना ने 1997 से 25 वर्षों तक नगर निकाय पर शासन किया था। 

 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Politics में नया मोड़, चाचा-भतीजे की NCP में सुलह? जिला परिषद चुनाव में साथ उतरने का ऐलान


उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) ने 65 सीट जीतीं जबकि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने छह सीट जीतीं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) को केवल एक सीट मिली। अन्य दलों में, कांग्रेस ने 24 सीटें, एआईएमआईएम ने आठ, अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने तीन और समाजवादी पार्टी ने दो सीटें जीतीं। नौ साल के अंतराल के बाद हुए इन बहुचर्चित चुनावों में दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की।

प्रमुख खबरें

IPL विवाद के बाद अब U-19 World Cup में तल्खी, India-Bangladesh के कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ

Winter में Gas-Acidity का रामबाण इलाज हैं ये 6 Superfoods, पेट को मिलेगा फौरन आराम

सिख गुरु अपमान मामला: Atishi की मुश्किलें बढ़ीं, Speaker Gupta ने दिया माफी का अल्टीमेटम

Cervical Cancer को जड़ से मिटा सकता है HPV Vaccine, जानें कब और क्यों लगवाना है जरूरी?