देश में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना युवाओं की जिम्मेदारी: अशोक गहलोत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2020

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि देश के सामाजिक ताने-बाने और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी विद्यार्थियों और युवाओं पर है। गहलोत राजस्थान विश्वविद्यालय में केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वहां मौजूद युवाओं और विद्यार्थियों से कहा, ‘‘आपका व्यक्तित्व देश की पूंजी है और आने वाला कल आपका है। जाति-पांति, मजहब के भेद भुलाकर नौजवान देश के घटनाक्रमों पर अपना मौलिक नजरिया बनाए रखें, ताकि देश सही दिशा में आगे बढ़ सके।’’

इसे भी पढ़ें: जस्टिस मुरलीधर का तबादला कर क्या संदेश देना चाहती है केंद्र सरकार: गहलोत

उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव के बिना किसी भी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं हो सकती और मजबूत अर्थव्यवस्था के बिना कोई देश तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द के बिगड़ने का विपरीत असर उद्योग-धंधों, निवेश और कारोबार पर पड़ता है। ऐसे में रोजगार के अवसर कैसे बढ़ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राजनीति सेवा का माध्यम है। यदि आप अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता हैं तो आप एक अच्छे राजनेता हो सकते हैं। छात्र जीवन में सीखे गए अनुशासन, निर्णय लेने की क्षमता और नेतृत्व के गुण हमारे जीवन भर काम आते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: आम जनता को सस्ते मकान उपलब्ध कराने के लिए काम करे आवासन मंडल: अशोक गहलोत

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव बंद हो गए थे। हमारी पिछली सरकार में ये चुनाव फिर शुरू हुए। मेरा मानना है कि छात्रसंघ चुनाव होते रहने चाहिए। इससे युवाओं को सामाजिक क्षेत्र में काम करने का अवसर मिलता है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार फैसले ले रही है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बडे़ फैसले लिए गए हैं।

प्रमुख खबरें

Honeymoon Destinations 2026: रोमांटिक हनीमून का सपना, 2026 में इन खूबसूरत जगहों पर बिताना खास पल, बजट भी जानें

Jammu-Kashmir में सीमा पार की चाल और भीतर से मिल रही चुनौतियों को दिया जा रहा है तगड़ा जवाब

हम साथ आए हैं, हमेशा साथ रहने के लिए, उद्धव-राज ने किया ऐलान- मुंबई का महापौर मराठी ही होगा

भारत विदेशी उपग्रह प्रक्षेपण के लिए सस्ता विकल्प ही नहीं, बल्कि भरोसेमंद और समयबद्ध भागीदार भी बना