कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में फिर लौटा पाबंदियों का दौर, मास्क न पहनने पर लगेगा 500 रुपए का जुर्माना

By अभिनय आकाश | Apr 20, 2022

एक अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट के चलते देश के कुछ राज्यों में मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना न लगाने का निर्णय लिया गया था। जिसमें देश की राजधानी दिल्ली भी शामिल था। लेकिन दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच एक बार फिर से सख्त पाबंदियों की वापसी होती दिख रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में मास्क पहनने को फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बुधवार को अपनी बैठक में फैसला किया है कि दिल्ली में एक बार फिर मास्क अनिवार्य होगा। मास्क न पहनने वालों पर 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना का प्रसार रोकने के लिए पहले ही कार्रवाई करें: केन्द्र ने चार राज्यों और दिल्ली से कहा

बता दें कि इसके लिए एक एसओपी भी जारी की गई है। जिसमें कोविड प्रोटोक़ॉल के सख्ती से पालन की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को लेकर पहले ही एसओपी जारी कर दी है। डीडीएमए की बैठक में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिए जाने की भी चर्चा है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले दर्ज, एक्टिव मरीजों की संख्या 798 हुई

एक अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट के चलते देश के कुछ राज्यों में मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना न लगाने का निर्णय लिया गया है लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस तरह से प्रतिबंध को पूरी तरह हटाने को जल्दबाजी वाला कदम बताया था। उनका कहना है कि मास्क का प्रयोग करने से कोरोना वायरस के अलावा इन्फ्लुएंजा और स्वाइन फ्लू से भी बचा जा सकता है। महाराष्ट्र और दिल्ली की सरकारों ने हाल में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अनिवार्यता में ढील देने का निर्णय लिया था। पिछले दो साल से लागू इस नियम के तहत मास्क नहीं लगाने पर दो हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान था।  जिसके बाद 11 से 18 अप्रैल के बीच, दिल्ली में दैनिक कोविड मामलों की संख्या में लगभग तीन गुना वृद्धि देखी गई, जिससे स्थिति ऐसे समय में चिंता का विषय बन गई। मंगलवार को, दिल्ली ने 4.42% की सकारात्मकता दर के साथ 632 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए। सोमवार कोये आंकड़ा 501 था। जबकि सकारात्मकता दर 7.72% थी। 

 

प्रमुख खबरें

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind

Ukraine Crisis को लेकर लगातार तीसरे दिन बैठक करेंगे अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी