UPSC CMS Result 2022: कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा के परिणाम जारी, यह है चेक करने का आसान तरीका

By अंकित सिंह | Jun 02, 2023

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in के माध्यम से यूपीएससी सीएमएस 2022 अंतिम परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। परिणामों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर्स सब-कैडर में चिकित्सा अधिकारी ग्रेड की नियुक्ति के लिए कुल 307 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है, जिनमें से 96 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी के हैं, 16 ईडब्ल्यूएस के हैं, 189 उम्मीदवार ओबीसी, एससी के 5 और एसटी वर्ग का 1 है।

 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra SSC Result 2023: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ये रहा चेक करने का आसान तरीका


दूसरी ओर 322 उम्मीदवारों को श्रेणी II के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इसके लिए रेलवे में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी; और पूर्व, उत्तर और दक्षिण दिल्ली नगर निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर जीआर- II में है। इनमें 115 सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार, 23 ईडब्ल्यू, 104 ओबीसी, 53 एससी और 27 एसटी श्रेणी के उम्मीदवार शामिल हैं। 287 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। रोल नंबरों की सूची upsc.gov.in पर देखी जा सकती है। यूपीएससी सीएमएस 2022 के परिणाम 17 जुलाई 2022 को आयोजित एक लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार किए गए हैं, इसके बाद अप्रैल से मई 2023 तक आयोजित एक व्यक्तित्व परीक्षण (भाग - II) किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: Compartment Exam: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, जानिए कैसे करें आवेदन


ऐसे करें चेक रिजल्ट

यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग ऑन करें

होम पेज पर "व्हाट्स न्यू" के तहत अंतिम परिणाम : संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2022 पर क्लिक करें

यूपीएससी सीएमएसई 2022 फाइनल रिजल्ट पीडीएफ खुलेगा

अपना नाम और रोल नंबर सर्च करके अपना रिजल्ट चेक करें।

अपने डिवाइस पर रिजल्ट पीडीएफ को डाउनलोड करें और सेव करें।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America