Compartment Exam: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, जानिए कैसे करें आवेदन

Compartment Exam
Creative Commons licenses

यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट एग्जाम 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं वह 7 जून कर अप्लाई कर सकते हैं। 2 से अधिक सब्जेक्ट में फेल छात्र इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट एग्जाम 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। बता दें कि यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जून को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जो भी छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। केवल वहीं छात्र अप्लाई कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जो सिर्फ 2 सब्जेक्ट में फेल हुए हैं। 

तीन या उससे अधिक विषय में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। हाई स्कूल इंप्रूवमेंट/ कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए भी वह छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो दो विषयों में फेल हुए हैं। वह सिर्फ एक फेल विषय की परीक्षा के लिए एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। कंपार्टमेंट एग्जाम के आवेदन की फीस 265.50 रुपए है। बता दें कि यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया था। जहां 10वीं में 89.78% छात्रों ने परीक्षा पास की थी तो वहीं 12वीं कक्षा में 75.52% छात्र पास हुए थे। हाई स्कूल में 31,16,454 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 28,63,621 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।

इसके बाद लॉगिन टैब पर क्लिक करके  10वीं-12वीं कक्षा के पंजीकरण लिंक का चयन करें।

पंजीकरण प्रोसेस पूरा होने के बाद लॉग इन करें।

अब आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। 

इसके बाद फीस जमा करें और फॉर्म जमा कर दें। 

फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें। 

अधिक जानकारी के लिए आवेदन के इच्छुक छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़