Old Sweater Reuse: पुराने स्वेटर को बाहर फेंकने की जगह ऐसे करें इस्तेमाल

By मिताली जैन | Dec 03, 2023

जब मौसम बदलता है तो ऐसे में हम उसी के अनुसार कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं। ठंड के दिनों में स्वेटर तो हम सभी पहनते हैं। लेकिन हर साल कुछ पुराने स्वेटर को हम बाहर कर देते हैं। ये स्वेटर या तो हमें फिट नहीं आते हैं या फिर उन्हें पहनने का हमारा मन ही नहीं करता है। हो सकता है कि इस साल भी आपने कुछ ऐसे ही स्वेटर निकाले हों। लेकिन उन्हें बाहर करने की जगह आप कई अन्य तरीकों से इस्तेमाल में ला सकते हैं। जानिए इस लेख में-


बनाएं स्टाइलिश टोट बैग 

अगर आपका स्वेटर पुराना हो गया है तो आप उसकी मदद से एक स्टाइलिश टोट बैग बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्वेटर को टोट बैग के साइज में काट लें और फिर स्टिच कर लें। बैग के हैंडल के लिए आप स्वेटर के स्लीव्स का इस्तेमाल करें। अगर आप इस टोट बैग को और भी स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो इसमें पैच वर्क या बटन आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Recycle Old Bangles: बेकार चूड़ियों की मदद से घर को दे सकती हैं नया लुक, आसानी से बना सकती हैं कई शानदार चीजें

बनाएं वास कवर

आप पुराने स्वेटर की मदद से एक वास कवर भी बना सकते हैं। इससे आपके घर में रखा वास और भी अधिक खूबसूरत नजर आता है। बस आप वास के चारों ओर स्वेटर से कवर करें। फिर आप सुतली या रिबन से सिक्योर करें। आप इसमें खूबसूरत फूल लगाएं और अपने कमरे की खूबसूरती में चार-चांद लगाएं।


बनाएं हेडबैंड 

अगर आपके पास पुराने स्वेटर हैं तो आप उनकी मदद से कई अलग-अलग खूबसूरत हेडबैंड बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप स्वेटर से स्ट्रिप्स काटें। फिर आप इससे हेडबैंड तैयार करें। इसे और भी स्टाइलिश बनाने के लिए आप बटन या बो आदि का इस्तेमाल करें।


बनाएं लेग वार्मर

सर्दी के दिनों में पैरों को ठंड से बचाने के लिए हम लेग वार्मर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपके पास पुराने स्वेटर है तो आप उनकी स्लीव्स को काटकर उससे ही लेग वार्मर बना सकते हैं और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।


तैयार करें तकिए के कवर

पुराना स्वेटर आपके बेड पर रखे तकिए को भी पूरी तरह से बदल सकता है। इसके लिए आप स्वेटर को तकिए के साइज के अनुसार पैटर्न में काटें और फिर उन्हें सिल दें। इस तरह आप कई तरह के मिक्स एंड मैच तकिए के कवर बनाकर तैयार कर सकते हैं।


- मिताली जैन 

प्रमुख खबरें

भांडुप में बस दुर्घटना: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजन को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

ठाकुर जी का बुलावा, पर भीड़ का खतरा! बांके बिहारी ने भक्तों से जताई 5 जनवरी तक दूरी बनाने की गुजारिश

त्रिपुरा के छात्र की हत्या देश में नफरत की स्थिति में चिंताजनक वृद्धि को दर्शाती है: अशोक गहलोत

बांग्लादेश: खालिदा जिया ने सैन्य तानाशाही के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा था, तानाशाह इरशाद का हुआ था पतन